राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देहलावास गुलाबपुरा में एनएसक्यूएफ स्ट्रीम में पढ़ रहे पीसीए के विद्यार्थियों को हैल्थ किट वितरित की गई। इस आयोजन का शुभारम्भ जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी रेवाड़ी डा. कृष्ण कुमार व उप-सिविल सर्जन डा. विजय प्रकाश ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी जाटूसाना प्रवेश कुमार ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत की।
सीएमओ डा. कृष्ण कुमार ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए किट के प्रयोग और उसके लाभ के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सभी अब मिनि-डाक्टर बन गये हैं, आप अपने परिवार और पड़ोस के लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी प्रदान करें। डिप्टी सीएमओ डा. विजय प्रकाश ने स्वास्थ्य सम्बन्धी महत्वपूर्ण टिप्स व जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन और स्वास्थ्य दोनों ही महत्वपूर्ण है।
बीईओ प्रवेश कुमार ने छात्रों को सर्वागीण विकास के बारे में जानकारी दी। प्राचार्या सन्तोष कुमारी ने सभी अतिथियों को मोमेन्टो भेंट कर सम्मानित किया और विद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होने पर आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर एसएमसी सदस्य लक्ष्मी नारायण, हवा सिंह, विद्यार्थियों के अभिभावकगण व विद्यालय के स्टाफ सदस्य प्रवक्ता हिन्दी सुनील कुमार, प्रवक्ता रण सिंह, राज सिंह, अनिल कुमार, मीतू चौधरी व पीसीए अध्यापिका निशा उपस्थित रहे।