Home रेवाड़ी रेवाड़ी शहर में पहली बार बनाई जा रही पार्किंग, ये रेट किये...

रेवाड़ी शहर में पहली बार बनाई जा रही पार्किंग, ये रेट किये निर्धारित

106
0

रेवाड़ी शहर में पहली बार बनाई जा रही पार्किंग, ये रेट किये निर्धारित

रेवाड़ी अपडेट : लम्बे समय से रेवाड़ी शहर में पार्किंग व्यवस्था बनाने की मांग की जाती रही है और नगर परिषद् रेवाड़ी भी वर्षों से यही कहता आ रहा है कि पार्किंग व्यवस्था के लिए काम किया जा रहा है. लेकिन अब देर से ही सही रेवाड़ी शहर में पहली बार पार्किंग की व्यवस्था बनाई जा रही है. जिसके लिए शहर के सर्कुलर के आस-पास छह स्थान चिन्हित करके पार्किंग बनाई जा रही है. जिस पार्किंग में वाहनों को खड़ा करने के रेट भी निर्धारित कर दिए गए है.

 

इन 6 स्थानों पर होगी पार्किंग , दुकानदारों को भी देने होंगे पैसे

रेवाड़ी शहर के सर्कुलर के बाहर बावल रोड़ स्थित ब्रास मार्किट, ब्र्ह्मगढ़ के सामने ब्रास मार्किट, नाईवाली चौक पर  राव तुलाराम पार्क के सामने  , झज्जर चौक के पास मीट मार्किट के पास, बीएमजी मॉल के सामने सेक्टर 5 मार्किट और पुराने कोर्ट रोड़ पर पार्किंग व्यवस्था करने की दिशा में काम किया जा रहा है.  जिस पार्किंग में वाहनों को खड़ा करने के लिए रेट निर्धारित किये गए है.

दोपहिया वाहनों के लिए 5 रूपए प्रति घंटा और चार पहिया वाहनों के लिए 10 रूपए प्रति घंटा निर्धारित किये गए है.  इसी तरफ से दुकानदारों को भी पार्किंग में अपने वाहनों को खड़ा करने के लिए पैसे देने होंगे. जिनके लिए दोपहिया वाहनों के लिए 500 रूपए और चार पहिया वाहनों के लिए एक हजार रूपए महीने के हिसाब से रेट निर्धारित किये गए है.

 

ये होंगे फायदे

रेवाड़ी शहर के मुख्य बाजार में जाने के लिए या तो लोग सड़क पर ही पार्किंग कर देते थे या फिर वाहनों को ही शहर के अंदर लेकर चले जाते थे. जिसकी वजह से रोजाना जाम जैसे हालातों को लोगों को सामना करना पड़ता था. जब कभी अवैध पार्किंग करने वाले लोगों पर कार्रवाई की बात की जाती थी तो पहले ये कहा जाता था कि पार्किंग की व्यवस्था करें उसके बाद ही कार्रवाई करें.

अब दिल्ली रोड , गढ़ी बोलनी रोड़, बावल रोड़, नारनौल –महेंद्रगढ़ रोड़ और झज्जर रोड़ से आने वाले सभी वाहन चालकों के लिए सर्कुलर रोड के भीतर बाजार में घुसने के लिए पार्किंग बनाई जा रही है. यानी अब आसानी से पैड पार्किंग में वाहनों को खड़ा करके बेफिक्र बाजार में लोग शापिंग कर पायेंगे. वहीँ वाहनों चोरी की घटनाओं पर भी अंकुस लगेगा.