प्रसिद्ध कथा वाचक Pandit Pradeep Mishra रेवाड़ी में दो दिन से श्री शिव महापुराण कथा कर रहे है। रेवाड़ी, हरियाणा ही नहीं बल्कि राजस्थान, दिल्ली, यूपी और बिहार सहित अलग-अलग राज्यों के श्रद्धालु रेवाड़ी में कथा सुनने के लिए पहुँचे है। कल से शुरू हुई कथा 23 मार्च तक चलेगी।
बता दें कि रेवाड़ी शहर के सेक्टर 18 स्थित हुडा ग्राउंड में श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन कराया जा रहा है। समाजसेवी सुनील मूसेपुर रेवाड़ी में कथा का आयोजन करा रहे है। 18 मार्च को हवन यज्ञ करके और कलश यात्रा निकालकर 19 मार्च से कथा का शुभारंभ किया गया था। जो कथा 23 मार्च तक चलेगी।
कथा का समय 1 बजे से 4 बजे तक
वहीं कथा की टाइमिंग की बात करें तो दोपहर एक बजे शुरू कथा करना Pandit Pradeep Mishra शुरू करते है। जिसके बाद 4 बजे तक श्री शिव महापुराण कथा का पाठ किया जाता है। लोगों प्रदीप मिश्रा के मुख से कथा सुनने के इतने दीवाने है कि घंटों पहले पंडाल में पहुँच जाते है। जो लोग बाहर से आयें है उन्होने या तो आसपास रहने की व्यवस्था कर रखी है या वे पंडाल में ही रह रहे है।
कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में पहुँच श्रद्धालु
पंडित प्रदीप मिश्रा सिहोर वाले जहां भी कथा करते है वहाँ बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँचते है। रेवाड़ी के अंदर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँच रहे है। बाकी स्थानों पर हुये कथाओं के कार्यक्रम को देखते हुये रेवाड़ी में भी लाखों श्रद्धालुओं के आने के हिसाब से इंतजाम किये गए थे। लेकिन लोग इतनी बड़ी संख्या में रेवाड़ी पहुँच रहे है कि पंडाल भी छोटा पड़ गया है।
कथा स्थल पर मेला उत्सव जैसा नजारा
रेवाड़ी शहर के गढ़ी- बोलनी रोड़ स्थित सेक्टर 18, हुडा ग्राउंड में चल रहे कार्यक्रम में लोगों के लिए तमाम इंतजाम किये गए है। कथा स्थल पर मेला उत्सव जैसा नजारा है। कथा स्थल पर काफी लोगों ने स्टॉलस भी लगाई हुई है। बड़ी संख्या में समाजसेवी खाद्य व पेय सामग्री लोगो को वितरित कर रहे है।