Home रेवाड़ी पंचायत आम चुनाव 2022 : डीसी गर्ग ने चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित...

पंचायत आम चुनाव 2022 : डीसी गर्ग ने चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित रहे आरओ व एआरओ का थमाया नोटिस, 24 घंटों में किया जवाब तलब

67
0

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं डीसी अशोक कुमार गर्ग ने पंचायती राज संस्थाओं के छठे आम चुनाव में चुनाव ड्यूटी में कोताही व लापरवाही बरतने व ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले लगभग तीन दर्जन रिटर्निंग अधिकारियों (पंचायत) व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों (पंचायत) को हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियमावली-1994 की धारा-185 के तहत नोटिस जारी कर 24 घंटों के अंदर-अंदर जवाब तलब किया है।

उन्होंने कहा कि जवाब नहीं देने वाले दोषी अधिकारियों के विरूद्ध हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियमावली-1994 की धारा-185 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने कहा कि चुनाव ड्यूटी बहुत ही संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारी व कर्मचारी पूरी ईमानदारी, मेहनत व निष्ठा से चुनाव संपन्न कराने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाते हुए अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। उन्होंने चेतावनी दी कि पंचायत चुनाव में ड्यूटी में कोताही व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कोताही व लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।