Home रेवाड़ी पंचायत चुनाव अपडेट : चुनाव के दौरान बूथ पर चले लाठी –...

पंचायत चुनाव अपडेट : चुनाव के दौरान बूथ पर चले लाठी – डंडे, आठ लोग घायल, रेवाड़ी में 1 बजे तक 35 फ़ीसदी मतदान

69
0

हरियाणा पंचायती चुनाव के दूसरे चरण में आज रेवाड़ी जिले में भी सरपंच और पंच पदों के लिए चुनाव कराया जा रहा है जिले की 365 पंचायतों के लिए मतदान सुबह 7:00 बजे से जारी है. 1:00 बजे तक 35 फ़ीसदी मतदान हो चुका है, उम्मीद है कि शाम 6:00 बजे तक बड़ी संख्या में लोग अपने मतों का प्रयोग करेंगे. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही भारी भीड़ देखी जा रही है और लोगों में मतदान करने को लेकर काफी उत्साह है. गांव के विभिन्न विकास के मुद्दों को ध्यान में रखते हुए मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं.

वहीं सुरक्षा के लिहाज से आज जिले में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों को चयनित कर के अतिरिक्त पुलिस फोर्स लगाई गई है. रेवाड़ी पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने सुबह-सुबह ही बावल खंड के तिहाड़ा,टिकला,चिरहाडा, झाबुआ आदि गांवों का जायजा लिया है. साथ ही ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि पूरी ईमानदारी और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए ड्यूटी करें.

election

कसौली गांव में बूथ पर हुआ झगड़ा

मतदान के दौरान जिले के कसौली गांव के बूथ पर झगड़ा हो गया जिस झगड़े में 8 लोग घायल हो गए, जिनमें से पांच को रेवाड़ी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक एक बुजुर्ग को वोट डलवाने के लिए बूथ पर लाया गया था. इस दौरान दूसरे पक्ष के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ और यह विवाद इतना बड़ा कि लाठी-डंडे चल गए. घायलों का कहना है कि मौके पर पुलिस कर्मचारी भी मौजूद थे उसके बावजूद बूथ पर लाठी-डंडे चले घटना की सूचना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामले को शांत कराया गया. फिलहाल कसौली गांव के बूथ पर मतदान प्रक्रिया जारी है लेकिन इस घटना से गाँव में तनाव का माहौल जरूर बना हुआ है.

लिसाना गाँव में वार्ड-4 और 6 पंचो के लिए होगा रिपोल  

वही मतदान के दौरान लिसाना गांव में पंच पदों के नाम और चुनाव चिन्ह अदला-बदली हो गए जिसके कारण काफी समय तक मतदान प्रक्रिया रुकी रही. जिसके बाद एसडीएम मौके पर पहुंचे और सरपंच पद के लिए मतदान सुचारू रूप से चालू कराया गया. वहीं दो पंचों के लिए मतदान आज नहीं हुआ इसके लिए दोबारा रिपोल कराया जाएगा. लिसाना गांव के बूथ नंबर 35 पर वार्ड नंबर 3 और 6 के पंच पद के उम्मीदवारों के लिए बैलट पेपर पर नाम के साथ जो चुनाव चिन्ह दर्शाए जाते हैं. वह ऊपर नीचे हो गए जिसके बाद आज पंच पद के लिए चुनाव नहीं कराया जा सका. एसडीएम ने कहा कि चुनाव आयुक्त को इसकी जानकारी दे दी गई है और इन दोनों वार्ड के लिए रिपोल कराया जाएगा.

lisana election

सुलखा गांव में भी ईवीएम मशीन में तकनीकी खामी आने के कारण मतदान 30 से 40 मिनट तक रुका रहा और फिर मतदान शुरू किया गया. फिलहाल सभी मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया जारी है और शाम 6:00 बजे तक मतदान कराया जाएगा. जिसके बाद जिन बूथों पर मतदान कराया जा रहा है वहीं पर मतगणना की जाएगी पहले पंच पदों के बैलट पेपर की काउंटिंग की जाएगी उसके बाद ईवीएम मशीन में डाले गए मतों की मतगणना करके चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. उम्मीद है कि रात 8:00 बजे तक साफ हो पाएगा कि किस गांव से किस उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है.