Home रेवाड़ी पंचायत चुनाव: रेवाड़ी में चुनावी रंजिश में सरपंच प्रत्याशी के टैंट में...

पंचायत चुनाव: रेवाड़ी में चुनावी रंजिश में सरपंच प्रत्याशी के टैंट में लगाई आग

79
0

जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी जिले के गांव फदनी और तुर्कियावास की एक ही पंचायत है. सरपंच पद के चुनाव को लेकर तुर्कियावास निवासी नरेंद्र चुनाव लड़ रहे हैं. उनके प्रचार के लिए गांव में कुछ जगह पर छोटे-छोटे टैंट लगाए गए है.

गांव फदनी में भी इसी प्रकार से उनके समर्थक वेद प्रकाश ने टैंट लगवाया हुआ था. जहां प्रचार के दौरान प्रत्याशी व उनके साथ रहने वाले लोग कुछ देर के लिए रुकते थे. वेद प्रकाश ने आरोप लगाया कि सोमवार की अल सुबह करीब 2 बजे किसी अज्ञात शख्स ने टैंट में आग लगा दी, आग लगने की वजह से वहां पर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.

वेद प्रकाश ने आरोप लगाया कि उनके समाज ने प्रत्याशी नरेन्द्र को समर्थन दिया हुआ है और इसी रंजिश में टैंट में आग लगाई गई. वेद प्रकाश की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद केस दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.