जिला रेवाड़ी पुलिस द्वारा शहीदो को याद करने के क्रम मे आज पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी राजेश कुमार भा.पु.से. के कुशल मार्गदर्शन मे डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल रेवाड़ी के सहयोग से चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया
गया है।
पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी के निर्देशन मे MS मोनिका उप पुलिस अधीक्षक (UT) कि निगरानी मे प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता मे कक्षा 3 से 5वी. तक के सभी विधार्थियो ने भाग लिया। इस अवसर पर डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य नरेन्द्र सहित समस्त अध्यापकगण व थाना सदर प्रभारी जितेन्द्र व उनका स्टाफ भी हाजिर रहे।
चित्रकला प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले विद्यार्थियों मे से कक्षा 3 से लावण्या प्रथम, कक्षा 2 से ऋषभ द्वितीय तथा कक्षा 5 से निपुण तीसरे स्थान पर रहे है। इस कार्यक्रम मे डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य नरेन्द्र जी ने अतिथिगण का स्वागत किया। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक MS मोनिका ने स्कूल के बच्चो को शहीद हुए पुलिस कर्मचारियो कि शहादत से प्ररेणा लेने के बारे बताया।