रेवाड़ी शहर के लिए नासूर बन चुके रेलवे फाटकों से जल्द अब लोगों को छुटकारा मिलने जा रहा है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि रेवाड़ी-नारनौल रींगस रेल लाइन फाटक संख्या 3 व रेवाड़ी -महेंद्रगढ़ सादुलपुर रेलवे लाइन फाटक संख्या 59 पर रोड और ब्रिज बनाने की अनुमति रेलवे बोर्ड की ओर से मंजूर कर ली गई है। राव इंद्रजीत ने बताया कि पिछले दिनों वह केंद्रीय रेलवे मंत्री से इस संदर्भ में मिले थे और उन्हें क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग से अवगत करवाते हुए कहा था कि करीब 2 वर्ष पूर्व प्रदेश सरकार ने अपने हिस्से का पैसा देने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। पूर्व रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी मंत्रालय की ओर से इस कार्य को हरी झंडी प्रदान करते हुए रेलवे बोर्ड को इसकी मंजूरी के लिए भेजा गया था , लेकिन अभी तक उसकी मंजूरी नहीं हो पाई है।
2 दिन पूर्व भी रेल मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा केंद्रीय मंत्री के कार्यालय को सूचना दी गई कि फाटक संख्या 3 व रेलवे फाटक संख्या 59ए पर बनने वाले रोड ओवर ब्रिज को बनाने की अनुमति रेलवे बोर्ड ने प्रदान कर दी है। रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बनने के बाद महेंद्रगढ़ की ओर से व कोसली की ओर से आने वाले लोगों का सफर आसान हो सकेगा। इस फाटक के बंद होने से रेवाड़ी शहर के कॉलोनी के लाखों लोग प्रभावित थे।
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने कहा कि वह रेवाड़ी शहर की सूरत को बदलने के लिए लगातार प्रयासरत है और इसी का नतीजा है कि रेलवे की ओर से पिछले दिनों शहर को डबल फटक अंडर पास का तोहफा मिला था और अब जनता को यह समर्पित भी किया जा चुका है। राव ने कहा कि शहर के लिए नासूर बन चुके फाटक संख्या 61 भाडावास फाटक पर ओवरब्रिज में अंडरपास की मंजूरी काफी जद्दोजहद के बाद मिली थी । इस फाटक पर भी रेलवे की ओर से जल्द कार्य शुरू कर दिया जाएगा. वहीं पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से सोइल टेस्टिंग व पिलर बनाने का काम शुरू किया जा चुका है। रेलवे विभाग का टेंडर नवंबर माह तक तकनीकी मंजूरी ले लेगा। राव ने कहा कि रेवाड़ी के आउटर बाईपास का निर्माण कार्य जोरों पर है और वर्ष 2022 में शहर को आउटर बाईपास की सुविधा मिल जाएगी।