मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत डीसी यशेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में 6 दिसंबर को खंड खोल, 7 दिसंबर को धारूहेड़ा खंड तथा 8 दिसंबर को डहीना खंड में मेलों को आयोजन किया जाएगा।
एडीसी आशिमा सांगवान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से चिन्हित किए गए जरूरतमंद लोगों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए लगाए जा रहे मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले आमजन के लिए कारगर सिद्ध हो रहे हैं और इनका आमजन को पूरा लाभ मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा जिला में शेड्यूल अनुसार अंत्योदय मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जोनल अधिकारी पूरी सजगता के साथ अपना दायित्व निभाएं। उन्होंने जिले में लगने वाले अंत्योदय मेलों के सफल आयोजन बारे संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एडीसी ने परिवार पहचान पत्र के तहत चिन्हित किए गए जरूरतमंद परिवारों का आह्वान किया है कि वे इन मेलों में पहुंचकर सरकारी की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।