Home शिक्षा किडजी स्कूल में खेल प्रतियोगिता का आयोजन

किडजी स्कूल में खेल प्रतियोगिता का आयोजन

86
0

रेवाड़ी के सेक्टर चार स्थित किडजी स्कूल में वार्षिक खेल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिस खेल प्रतियोगिता में प्ले ग्रुप से सीनियर केजी के बच्चों ने हिस्सा लिया. वार्षिक खेल दिवस कार्यक्रम के तहत शार्ट रेस, होपिंग रेस, हर्डल रेस आदि प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया.

स्कूल की प्रधानाचार्या ममता गॉड ने बच्चों को खेल-कूद का महत्व बताते हुए कहा कि खेलना हमारा आत्मविश्वास बढ़ाता है. उन्होंने कहा कि यदि हम खेल का नियमित अभ्यास करें, तो हम अधिक सक्रिय और स्वस्थ रह सकते है। खेल गतिविधिओं में शामिल होना, हमें बहुत से रोगों से सुरक्षित करने में मदद करता है।

इस मौके पर स्कूल प्रबंधक रुपेश बॉउण्टरा, प्रीती बॉउण्टरा सहित अन्य टीचर्स व् बच्चे मौजूद रहे थे।