Home शिक्षा रक्षा बंधन पर्व के उपलक्ष्य में राज इंटरनेशनल स्कूल में ‘राखी बनाओ’...

रक्षा बंधन पर्व के उपलक्ष्य में राज इंटरनेशनल स्कूल में ‘राखी बनाओ’ गतिविधि का किया आयोजन

87
0

रक्षा बंधन पर्व के उपलक्ष्य में राज इंटरनेशनल स्कूल में ‘राखी बनाओ’ गतिविधि का किया आयोजन

रक्षा बंधन पर्व के उपलक्ष्य में राज इंटरनेशनल स्कूल में ‘राखी बनाओ’ गतिविधि का आयोजन किया गया जिसमे कक्षा प्री-नर्सरी से चौथी तक के बच्चों ने ऑनलाइन कक्षा के माध्यम से इस गतिविधि में अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया I रेशम के धागों और मोती आदि का प्रयोग करके बनाई गई राखियों को भेजकर बच्चों ने अपनी भागीदारी दिखाई I

वही कक्षा नौवी से बारहवी के छात्रों ने विद्यालय में इस गतिविधि का हिस्सा बने और सुंदर सुंदर राखियाँ बनाकर अपनी कला प्रतिभा का अनूठा नमूना पेश किया I इस गतिविधि में आर्ट टीचर व अन्य सहायक अध्यापकों का भी सहयोग रहा I स्कूल के निदेशक नविन सैनी जी ने बताया कि इस प्रकार के पावन पर्व की महता से परिचित छात्रों को इस प्रकार के अवसर उपलब्ध करवाना विद्यालय का कर्तव्य हैं क्योंकि यह छात्रों की प्रतिभा को निखारता हैं I