हरियाणा आवास बोर्ड ने दो दर्जन शहरों में आठ हजार से अधिक फ्लैटों की ई-नीलामी शुरू कर दी है जो सात सितंबर तक चलेगी। फरीदाबाद, पलवल, रेवाड़ी, धारूहेड़ा, कुरुक्षेत्र, कैथल, रोहतक, रतिया, सिरसा, बहादुरगढ़, हिसार, झज्जर, टोहाना, फतेहाबाद, करनाल, घरोंडा, सोनीपत, पानीपत, नरवाना, पिंजौर-कालका, अंबाला, अलीपुर सेक्टर-12 एक्टेंशन, पंचकूला और यमुना नगर में कुल 8107 रिजर्व फ्लैट तैयार हैं, जिनकी ई-नीलामी कराई जा रही है।
गुरुग्राम में सैनिकों व पूर्व सैनिकों के लिए 180 टाइप-ए व 200 टाइप-बी के मकानों का निर्माण कार्य अगले दो महीने में शुरू कर दिया जाएगा। रेवाड़ी में 506 और महेंद्रगढ़ में 837 मकानों का निर्माण अगले छह महीने में शुरू हो जाएगा।
फरीदाबाद के सेक्टर 56 व 56 ए में 192 मकानों तथा झज्जर के सेक्टर छह में 144 मकानों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। पंचकूला के सेक्टर-31 में 234 टाइप-बी के मकानों को सैनिकों और पूर्व सैनिकों को आवंटित कर दिया गया है। यहीं पर टाइप-ए के 63 व टाइप-बी के 234 मकानों का निर्माण कार्य भी जल्द पूरा होने वाला है।
गुरुग्राम के सेक्टर- 67, 73, 81 व 85 में प्रधानमंत्री आवास योजना (अर्बन) के तहत 1500 मकानों का निर्माण कार्य अगले दो महीने में शुरू करने की तैयारी है। सेक्टर 106 के 156 फ्लैट के लिए बोर्ड के पास 166 आवेदन आए हैं। आवास बोर्ड द्वारा विभिन्न शहरों में बनाए गए 1216 मकानों का ड्रा कर दिया गया है। दादरी जिले में ईडब्ल्यूएस के लिए 46 मकान तैयार हैं। इसके अलावा दादरी में 195 टाइप-ए व 150 टाइप-बी के मकानों का निर्माण एससी व बीसी वर्ग के लिए कराया जाएगा।
पंचकूला के सेक्टर-14 में 32 फ्लैट, बलदेव नगर में 15, फरीदाबाद में तीन, करनाल में छह, सिरसा में 152 व हिसार में 139 फ्लैटों तथा हिमशिखा में 25 शाप साइट, बहादुरगढ़ में तीन दुकानें, सिरसा में 15, मतलोडा में 34 व भिवानी में सामुदायिक केंद्र की ई-नीलामी 23 से 25 अगस्त तक कराई जाएगी। सामुदायिक केंद्र का आरक्षित मूल्य दो करोड़ 18 लाख रुपये रखा गया है। ई-नीलामी में सभी वर्गों के लोग शामिल हो सकते हैं।
मुख्य प्रशासक अंशज सिंह ने बताया कि बोर्ड द्वारा पिछले दस महीने में कुल 1550 मकानों का निर्माण कराया गया है जिनमें से 1148 मकान गरीबी रेखा से नीचे के लोगों तथा 114 मकान आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए बनाए गए हैं। हालांकि इन वर्गों द्वारा मकान न खरीदने की स्थिति में इन्हें आम लोगों को भी बेचा जा सकेगा। बोर्ड द्वारा पिछले दिनों ऐसे 277 मकान बेचे गए हैं।
सोनीपत के टीडीआइ सेक्टर 60 स्थित हाउसिंग बोर्ड कालोनी में बोर्ड द्वारा निर्मित 2325 मकानों में से 1285 फ्लैट अलाट किए जा चुके हैं। बाकी 1100 फ्लैट मुख्य सड़क से ज्यादा दूरी होने के कारण नहीं बिक पा रहे। ड्रेन नंबर आठ पर एक पुल बनाकर इस आवासीय कालोनी को एचएसआइआइडीसी औद्यगिक क्षेत्र से सीधा जोड़ा जा सकता है।
वहीं, पिंजौर के सेक्टर तीन, चार, चार ए तथा कालका के अर्बन एस्टेट में ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 242 मकानों के निर्माण शुरू करने के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। जींद में सेक्टर आठ स्थित हाउसिंग कालोनी में 252 मकानों का निर्माण कार्य पूरा हो गया है।
हांसी के सेक्टर पांच में निम्न आय वर्ग के 404 मकानों के आवंटन पत्र संबंधित आवदकों को वितरित कर दिए गए हैं। हांसी के सेक्टर पांच में 705 मकानों तथा करनाल के तरावड़ी में 135 मकानों का पंजीकरण शीघ्र ही शुरू किया जाएगा।
करनाल नगर निगम में ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए सेक्टर नौ व 32 में 900 मकानों का निर्माण अगले चार महीनों में शुरू करने की योजना है। फरीदाबाद के सेक्टर 77, 78 व 84 में 1811 मकानों का निर्माण कार्य फिर शुरू हो गया है। अगले एक वर्ष में इन मकानों को पूरी तरह तैयार कर आवदकों को आवंटित कर दिया जाएगा।