पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देश पर अपराधियों पर कार्रवाई के लिए बुधवार को जिला पुलिस की तरफ से ऑपरेशन आक्रमण चलाया गया। इस अभियान के दौरान जिला पुलिस ने अवैध हथियार, नशीला पदार्थ और अवैध रूप से शराब बेचने वाले आरोपियों पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए अन्य मामलों सहित 29 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने 10 पीओ और एक बेल जंपर को भी गिरफ्तार किया है।
अभियान के दौरान पुलिस ने 3 देशी पिस्टल के साथ एक देशी कट्टा, 5 जिंदा कारतूस और 1 चाकू बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राज्य पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार अवैध रूप से हथियार रखने वालों और नशा की बिक्री में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई के लिए यह अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि आगे भी यह अभियान चलाया जाता रहेगा तथा इस तरह के मामलों में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अलग-अलग स्थानों से पकड़ी अवैध शराब व नशीला पदार्थ:
बावल थाना पुलिस ने गांव खेड़ा मुरार निवासी राजेंद्र उर्फ राज को अवैध रूप से नशीला पदार्थ ले जाते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी की तलाशी में उसके पास 3.32 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। सीआईए रेवाड़ी पुलिस ने मोहल्ला सैयद सराय से राजेंद्र उर्फ मोनू को गिरफ्तार करके उसके पास से 408 ग्राम गांजा बरामद किया है।
धारूहेड़ा थाना पुलिस राजस्थान के जिला दौसा के गांव टोड़ा ठेकला निवासी अमरनाथ को अवैध रूप से शराब ले जाते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी के बारे में अवैध रूप से शराब बिक्री किए जाने की सूचना मिली थी जिसके बाद उसे पकड़कर शराब से भरा कट्टा चेक किया तो उसमें 11 बोतल बरामद हुई। दूसरे मामले में पुलिस ने धारूहेड़ा के रामनगर निवासी नरेश को अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर 10 बोतल देशी शराब बरामद की। खोल थाना पुलिस ने गांव लुहाना निवासी रमेश को अपनी दुकान में अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार 4 बोतल और 36 पव्वे देशी बरामद की है।
वहीं गांव खालेटा निवासी दिनेश कुमार को भी पुलिस अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार करके उसके घर से देशी शराब की 14 बोतल बरामद की है। खोल पुलिस ने ही गांव मामडिया अहीर निवासी दीपक उर्फ प्रदेशी को अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार करके 31 बोतल अंग्रेजी शराब की बरामद की है। इसके अलावा गांव डहीना निवासी धर्मेंद्र को भी अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार करके 15 बोतल देशी शराब की बरामद की है।
कोसली थाना पुलिस ने गांव श्यामनगर निवासी रजनीश उर्फ को भी अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार करके उसके पास से 19 बोतल देसी शराब और 7 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है। रामपुरा थाना पुलिस ने यादव नगर निवासी भूपेंद्र उर्फ गोलू को भी अवैध रूप से शराब ले जाते एक गिरफ्तार करके 10 बोतल देसी शराब बरामद की है।
अन्य मामले में रामपुरा पुलिस ने शास्त्री नगर निवासी रणजीत को अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर 10 बोतल देसी शराब बरामद की है। वहीं मॉडल टाउन थाना पुलिस ने भी विजय नगर निवासी पंकज को अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार 18 बोतल देशी शराब बरामद की है। मॉडल टाउन पुलिस ने ही कोनसीवास निवासी कृष्ण कुमार को अवैध रूप से शराब ले जाते हुए गिरफ्तार 12 बोतल और 13 पव्वे बरामद किए हैं। गांव ढालियावास से भी पुलिस ने बिहार निवासी साहनी को गिरफ्तार करके 24 बोतल देसी शराब बरामद की है। आरोपी के बारे में अवैध रूप से शराब बेचने की शिकायत मिली थी। शहर थाना पुलिस ने दीपांशु उर्फ दीपु को गिरफ्तार करके 17 बोतल देसी शराब बरामद की है।
रोहड़ाई थाना पुलिस ने गांव गुरावड़ा से अशोक कुमार को गिरफ्तार 148 पव्वे बरामद किए हैं। सेक्टर-6 थाना पुलिस ने कर्ण कुंज से गुर्जर घटला निवासी तेज गौरव को गिरफ्तार करके 15 बोतल देशी शराब बरामद की है। वहीं गरीब नगर धारूहेड़ा निवासी कृष्ण उर्फ काली को भी 16 बोतल के साथ गिरफ्तार किया है।
अवैध हथियार के साथ भी पकड़े आरोपी:
कसौला थाना पुलिस ने दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर कसौला चौक के निकट खड़े एक युवक को गिरफ्तार करके उसके पास से एक देशी पिस्टल बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी गांव संगवाड़ी निवासी सुंदर है। सीआईए धारूहेड़ा ने भी खोल थाना क्षेत्र के गांव खालेटा निवासी पारस उर्फ टाइगर को एनएच-71 टी प्वाइंट के पास से गिरफ्तार करके उससे एक देशी कट्टा ओर एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
कोसली थाना पुलिस ने भी अहमदपुर पड़तल रोड से एक युवक को गिरफ्तार करके उसके पास से बटनदार चाकू बरामद किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि रेवाड़ी के मोहल्ला जसवंत नगर कुतुबपुर निवासी हितेश के पास चाकू होने की सूचना मिली थी। सीआईए रेवाड़ी पुलिस ने गुरावड़ा के गादला मोड़ से सचिन यादव नाम के युवक को गिरफ्तार कर देशी पिस्टल बरामद की है।
जुआ खेलने के भी आरोपी गिरफ्तार:
मॉडल टाउन थाना पुलिस ने गुर्जरवाड़ा निवासी सुंदरलाल और राजस्थान के कोटपूतली के रायकलपुरा निवासी विरेंद्र को ताश के पत्तों पर अनाज मंडी में जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर 1540 रुपए बरामद किए हैं। वहीं शहर थाना पुलिस ने अजय नगर से प्रिंस को सट्टा खाईवाली करने के आरोप में गिरफ्तार करके 2500 रुपए बरामद किए हैं। सीआईए धारूहेड़ा ने अलालवपुर निवासी प्रदीप को सट्टा खाईवाली में गिरफ्तार कर 950 रुपए बरामद किए हैं।
10 पीओ सहित 1 बेल जंपर भी किए गिरफ्तार:
इस अभियान के दौरान पुलिस ने अदालत से विभिन्न मामलों में पीओ घोषित किए गए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा 1 बेल जंपर भी पकड़ा है। इसके अतिरिक्त पुलिस ने अन्य मामलों में भी 6 आरोपियों को पकड़ा है।