Home शिक्षा RIS Online Baby Show : रजिस्ट्रेशन करें और पायें आकर्षण उपहार

RIS Online Baby Show : रजिस्ट्रेशन करें और पायें आकर्षण उपहार

84
0

RIS Online Baby Show : रजिस्ट्रेशन करें और पायें आकर्षण उपहार

कॉविड की तीसरी लहर में स्कूलों की छुटियाँ चल रही है और बच्चे घर में ना पढ़ाई कर पा रहे है ना कोई अन्य एक्टिविटी कर पा रहे है. रेवाड़ी के कोनसीवास रोड स्थित राज इंटरनेशल स्कूल बच्चों को इंगेज रखने के लिए और प्रतियोगिता में ऑनलाइन हिस्सा लेने के लिए RIS Online Baby Show व प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन करा रहा है. जिस कार्यक्रम में बच्चे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर विभिन्न तरह की प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते है. राज इंटरनेशल स्कूल ( Raj International School ) का कहना है कि विजेता बच्चों को आकर्षण उपाहर के साथ-साथ स्कूल में एडमिशन में छूट भी दी जायेगी.

 

Online Baby Show व् प्रतिभा खोज कार्यक्रम में ढाई वर्ष से लेकर 9 वर्ष उम्र के बच्चे हिस्सा ले सकतें है. बच्चे बेबी शो, फैंसी ड्रेस, एकल नृत्य, गायन, काव्य पाठ, हिंदी व् अंग्रेजी लेखन, एक्टिंग , पेंटिंग व् अन्य कई प्रतियोगिताओं में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए  स्कूल की वेबसाईट

https://www.risrewari.com को खोले जिसके बाद नाम ,पता आदि जानकारी  को भरकर फॉर्म समिट करें. रजिस्ट्रेशन के बाद अभिभावक अपने बच्चों का वीडियो 27 जनवरी से 01 फ़रवरी के बीच व्हाट्सएप नम्बर पर भेजना होगा. जैसे ही अभिभावक अपने बच्चे के नाम , पता और कैटगरी को लेकर रजिस्टेशन करेंगे तो उन्हें व्हाट्सएप नम्बर और अटेंडेंट का नाम शो होगा.

RIS Online Baby Show : रजिस्ट्रेशन करें और पायें आकर्षण उपहार

 

स्कूल प्राचार्य ने बताया कि इस प्रतियोगिता का परिणाम 3 फ़रवरी को घोषित किया जायेगा.  इस प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र के साथ – साथ विद्यालय में दाखिला लेने पर आकर्षक उपहार भी प्रदान किये जायेंगे, जैसे लैपटॉप, मोबाइल टेबलेट, बाइसिकल आदि | उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता उन बच्चों के लिए एक अच्छा अवसर है जो शिक्षा के साथ-साथ कला के क्षेत्र में भी रूचि रखते हैं. राज इंटरनेशनल स्कूल ( Raj International School )  में बच्चों के सर्वंगीण विकास पर विशेषतः ध्यान दिया जाता है इसलिए हमारे बच्चे जिला स्तर से लेकर नेशनल लेवल तक अपनी प्रतिभा को दिखा चुके हैं.

अगर किसी अभिभावक को रजिस्ट्रेशन और व्हाट्सएप पर फ़ाइल भेजे में कोई परेशानी आ रही है तो वो राज इंटरनेशनल स्कूल द्वारा जारी किये गए 7027747624, 8053166605 इन नम्बरों पर संपर्क कर सकते है.