हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा सितम्बर-2022 की कम्पार्टमेंट/अतिरिक्त विषय, आंशिक व पूर्ण विषय अंक सुधार की परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र 18 अगस्त, 2022 से बोर्ड की वेबसाइट http://bseh.org.in पर लाईव किये जा रहे हैं।
सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा सितम्बर-2022 के लिए एकमुश्त आवेदन शुल्क 800 रूपये के साथ कम्पार्टमेंट/अतिरिक्त विषय, आंशिक व पूर्ण विषय अंक सुधार से सम्बन्धित परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि बिना विलम्ब शुल्क 18 से 25 अगस्त तक निर्धारित की गई है।