जांचकर्ता ने बताया कि सूचना मिली कि देवेन्द्र उर्फ डमरु निवासी मोहल्ला छिप्पटवाड़ा रेवाड़ी अपने मकान के सामने खड़ा होकर सट्टाखाईवाली का काम कर रहा है। पुलिस ने एक बोगस सट्टाबाज बनाकर भेजा। बोगस ग्राहक से रुपये लेने के बाद सट्टा की पर्ची देने पर इशारा पाकर पुलिस टीम ने सट्टेबाज को काबू कर लिया।
पूछताछ में उसने अपना नाम देवेन्द्र उर्फ डमरु निवासी मोहल्ला छिप्पटवाड़ा रेवाड़ी बतलाया। तलाशी लेने पर पुलिस ने आरोपी से सट्टा की पर्चियां व 9770 रुपये बरामद कर लिए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।