Home रेवाड़ी रेवाड़ी में स्मैक, सुल्फा व अवैध हथियार के साथ एक गिरफ्तार

रेवाड़ी में स्मैक, सुल्फा व अवैध हथियार के साथ एक गिरफ्तार

125
0

एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने सोमवार को शहर के मोहल्ला वैद्यवाड़ा में कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित नशीले पदार्थों की बिक्री करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहल्ला वैद्यवाड़ा निवासी मोनू उर्फ छंगा के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने आरोपी से 4.68 ग्राम स्मैक, 58 ग्राम सुल्फा, एक पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

 

जांचकर्ता ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना मिली थी कि मोहल्ला वैद्यवाड़ा निवासी मोनू उर्फ छंगा स्मैक और सुल्फा बेचने का काम करता है। इस समय भी आरोपी अपने घर के पास खड़ा नशीला पदार्थ बेच रहा है। सूचना के पश्चात सेल की तरफ से गठित टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी के घर के आसपास पुलिस जवानों को तैनात करके उसे एक दुकान के पास से पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोनू उर्फ छंगा बताया। तत्पश्चात ड्यूटी मजिस्ट्रेट को बुलाकर आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास से 4.68 ग्राम स्मैक, 58 ग्राम सुल्फा, एक पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस बरामद हो गए। जांचकर्ता ने बताया कि पुलिस से बचकर चोरी छिपकर यह नशीला पदार्थ बेच रहा था।

 

पुलिस ने एनडीपीएस तथा आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज करके मामले में आरोपी मोहल्ला वैद्यवाड़ा निवासी मोनू उर्फ छंगा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज अदालत में पेश करके दो दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपी के पास से बरामद की गई पिस्टल के साथ उसे नशीला पदार्थ उपलब्ध कराने वाले के बारे में भी जानकारी ली जाएगी।