जांचकर्ता ने बताया कि गश्त के दौरान सूचना मिली कि आकेडा रोड़ पर बने ठेके के नजदीक खोखे मे बियर (beer) की पेटिया उतारी गई है। पुलिस टीम आकेडा रोड़ ठेका के नजदीक खोखा के पास पहुची तो एक शख्स पुलिस पार्टी को आते देखकर मौका से भागने लगा।
48 बोतल बियर (beer) बरामद
पुलिस ने युवक को काबू करके उसका नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम रोहित उर्फ दुम्मा निवासी गुर्जर घटाल जिला रेवाड़ी बताया। खोखे को चैक किया तो खोखे के अन्दर से 4 पेटी बियर मार्का किंग फिशर कुल 48 बोतल बियर (beer) बरामद हुई।
लाइसेंस व परमिट
रोहित उर्फ दुम्मा उपरोक्त से बियर बारे लाईसैस व परमिट पेश करने बारे कहा तो वह उपरोक्त ने बियर बारे कोई लाइसेंस व परमिट पेश नही कर सका। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।