Home रेवाड़ी अवैध रूप से शराब बेचते हुए एक गिरफ्तार

अवैध रूप से शराब बेचते हुए एक गिरफ्तार

65
0

रामपुरा थाना पुलिस ने शास्त्री नगर कॉलोनी में एक व्यक्ति को अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान शास्त्री नगर कॉलोनी निवासी ओमी के रूप में हुई है। आरोपी से पुलिस ने 12 बोतल और 9 पव्वे देशी शराब के जब्त करके उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम में केस दर्ज कर लिया है।

जांचकर्ता ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शास्त्री नगर कॉलोनी निवासी ओमी अवैध रूप से शराब बेचता है और इस समय कॉलोनी में शराब बेच रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को काबू कर लिया और उसके पास मिले कट्‌टे से देशी शराब की 12 बोतल के साथ 9 पव्वे बरामद हो गए।