Home रेवाड़ी प्रतिबंधित नशीला पदार्थ बिक्री करने के आरोप में एक गिरफ्तार

प्रतिबंधित नशीला पदार्थ बिक्री करने के आरोप में एक गिरफ्तार

60
0

जांचकर्ता ने बताया कि शुक्रवार की रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक बड़ा तालाब के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास खड़ा हुआ है। वह नशीला पदार्थ स्मैक बेचने की फिराक में है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया।

तत्पश्चात आरोपी की ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास से सिल्वर के पाउच मिले, जिनमें स्मैक थी। इनका वजन कराने पर यह 65 मिलीग्राम मिला। पुलिस ने आरोपी पर एनडीपीएस  एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से स्मैक लेकर आने के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।