जांचकर्ता ने बताया कि यूपी के जिला हमीरपुर के गांव रतौली निवासी आशीष कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि वह बिलासपुर स्थित एक कंपनी में काम करता है और धारूहेड़ा में किराए के मकान में रहता है। 6 जून की शाम को कंपनी से ड्यूटी करने के बाद कंपनी की बस से उतरकर गर्मी की वजह से पार्क में बैठ गया।
इसी दौरान वहां पर तीन युवक आए और उन्होंने उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी। जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसके पास मौजूद एक मोबाइल और पर्स छीन लिया। पर्स में 1200 रुपए के साथ उसका आधार कार्ड, पैन कार्ड और कंपनी की आईडी थी। उसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू करते हुए एक आरोपी खरखड़ा निवासी गजेंद्र उर्फ गोलू का सुराग लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया।