जांचकर्ता ने बताया कि गुरुवार रात को सूचना मिली थी कि एक युवक अपनी कार में अवैध रूप से शराब भरकर राव अभय सिंह चौक से पायलट चौक की तरफ आ रहा है। सूचना के पश्चात पुलिस की टीम ने कर्नल रामसिंह चौक के समीप नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी।
इसी दौरान एक कार चालक ने पुलिस टीम को देखकर वापस जाने का प्रयास किया तो उसे रोक लिया गया। कार की तलाशी लेने में उसके पास से अंग्रेजी शराब की 5 और एक पेटी देशी शराब की बरामद हो गई। पुलिस ने बताया कि बरामद की शराब में बोतल के साथ अध्धे एवं पव्वे भी है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अंसल टाउन निवासी मनोज यादव बताया। पुलिस ने केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।