जांच अधिकारी एचसी नरसिंह ने बताया कि सुमेर सिंह पुत्र रतन लाल निवासी बास बटोडी ने शिकायत दी कि मैं दिनांक 20 मार्च, 2020 की शाम को अंबेडकर चौक रेवाडी पर घर का कुछ सामान लेने आया था। मैं अपनी मोटरसाइकिल को चौक पर खडी करके सामान लेने चला गया। जब सामान लेकर वापिस आया तो मेरी मोटरसाइकिल वहां नहीं मिली।
पुलिस ने सुमेर सिंह की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके मामले में आरोपियों की तलाश शुरू की थी। बुधवार को पुलिस ने मामले में एक आरोपी अलवर जिला के गांव गादोज निवासी विक्रम को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली। आरोपी को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।