Rewari: जांचकर्ता ने बताया कि थाना बावल पुलिस (Rewari) को सूचना मिली की कमल उर्फ RS निवासी नांगल जमालपुर जो अवैध हथियार रखता है जो छोटू राम चौक बावल आएगा जिसके पास अवैध हथियार है। जिस सूचना पर रेडिंग पार्टी तैयार करके बताए हुए स्थान पर पहुंचा तो एक नौजवान लड़का दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने की कोशिश करने लगा।
जिसको साथी मुलाजमान की मदद से काबू करके नामपता पुछा तो उसने अपना नाम कमल उर्फ RS निवासी नांगल जमालपुर (Rewari) बतलाया। जिसकी तलाशी ली गई तो एक देसी कट्टा व एक जिंदा रौंद बरामद हुआ।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना बावल में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को किया गिरफ्तार। पुलिस द्वारा आरोपी को पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।