Home रेवाड़ी सीआईए धारुहेडा पुलिस ने अवैध हथियार सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार,...

सीआईए धारुहेडा पुलिस ने अवैध हथियार सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार, एक देशी कट्टा बरामद

66
0

जांचकर्ता ने बताया कि सीआईए धारूहेड़ा पुलिस को गस्त के दौरान सुचना मिली की नितेश यादव निवासी गुरावड़ा थाना रोहड़ाई जिला रेवाड़ी अपराधिक किस्म का व्यक्ति है जो इस समय बाबा बिशन दास मन्दिर गुरावड़ा के नजदीक NH-71 रेवाड़ी रोड़ पर किसी के इंतजार मे खडा हुआ। जिसके पास अवैध हथियार है।

मिली सुचना को सच्ची मानकर रैडीग पार्टी तैयार बतलाई जगह  के पास पहुँचा तो एक नौजवान लड़का खड़ा दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देखते ही भागने कि कोशिश करने लगा जिसको काबु करके नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम नितेश यादव निवासी गुरावड़ा थाना रोहड़ाई जिला रेवाड़ी बतलाया जिसकी तलाशी लेने पर एक देशी कट्टा बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना रोहड़ाई मे आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।