जांचकर्ता ने बताया कि पुलिस की टीम को सूचना मिली थी कि शास्त्री नगर वॉटर सप्लाई के समीप एक युवक अवैध हथियार के साथ घूम रहा है और संभवत: किसी वारदात के फिराक में है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दबिश की तो वाटर सप्लाई के पास एक युवक घूमता हुआ मिला जो कि पुलिस की टीम को देखकर वहां से भागने लगा। पुलिस ने आरोपी को पीछा करके पकड़ा और पूछताछ की तो उसने अपना नाम गुलजारी निवासी जसवंत नगर बताया।
आरोपी की तलाशी लेने के बाद उसके पास एक देशी कट्टा बरामद हो गया जिसके बारे में वह कोई लाइसेंस एवं अन्य दस्तावेज पेश नहीं कर सका। आरोपी पर आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गुरुवार को अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।