सीआईए धारुहेडा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक रेवाडी के दिशानिर्देशानुसार अवैध हथियार रखने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार करके उसके कब्जा से एक देशी कट्टा व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी कि पहचान सन्दीप उर्फ सन्नी निवासी असधपुर थाना धारूहेड़ा हाल निवासी नारायण विहार आकेड़ा थाना सैक्टर -6 धारूहेड़ा के रुप मे हुई है।
जांचकर्ता ने बतलाया की सीआईए धारुहेडा पुलिस को गस्त के दौरान सुचना मिली की सन्दीप उर्फ सन्नी निवासी असधपुर हाल निवासी नारायण विहार आकेड़ा जिला रेवाड़ी अपराधिक किस्म का व्यक्ति है तथा अवैध हथियार रखता है। जो इस समय नजदीक आकेड़ा टी प्वाईंट पर किसी के इंतजार में हथियार लिए हुए खड़ा हुआ है जिसने काले रगं की पैन्ट व ओरेंज कलर की टी शर्ट पहन रखी है।
पुलिस टीम ने मिली सुचना पर रैडिंग पार्टी तैयार करके मुखबर द्वारा बताई जगह पर पहुंचे तो वहां पर बताए हुए हुलिए अनुसार एक लडका खडा हुआ दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने कि कोशिश करने लगा तब पुलिस पार्टी ने उस शक्स को काबू करके उसका नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम सन्दीप उर्फ सन्नी निवासी असधपुर थाना धारूहेड़ा हाल निवासी नारायण विहार आकेड़ा थाना सैक्टर -6 धारूहेड़ा जिला रेवाड़ी बतलाया तथा उसकी तलाशी ली तो उसके पास एक देशी कट्टा व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।
सीआईए धारुहेडा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर 06 धारुहेडा मे आर्म एकट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज अदालत मे पेश करके न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।