थाना रामपुरा पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मध्यप्रदेश के पन्ना जिला के चोडा निवासी मोहित हाल निवासी हंसनगर रेवाड़ी के रुप मे हुई है।
जांचकर्ता ने बताया की रामपुरा पुलिस को सुचना मिली की मोहीत निवासी चोडा जिला पन्ना हाल निवासी हंसनगर रेवाड़ी में अवैध शराब बेचने का धंधा करता है जो अभी RBS कालेज के पीछे वाली गली मे प्लास्टिक के कट्टे मे शराब डालकर बेच रहा है। पुलिस ने मिली सुचना पर रैडिंग पार्टी तैयार करके बताई जगह RBS कालेज के पीछे वाली गली मे पहुंचे तो वहां पर एक शक्स पुलिस को देखकर अपने हाथ मे प्लास्टिक कट्टे को लेकर चलने लगा ।
तब पुलिस ने उस शक्स को काबू करके उसका नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम मोहीत निवासी चोडा पोस्ट बिहरासर जिला पन्ना (M.P) हाल हंसनगर रेवाड़ी बताया तथा हाथ मे लिए हुए प्लास्टिक कट्टे को खोलकर चैक किया तो प्लास्टिक कट्टा में 69 पव्वे (17 बोतल 1 पव्वा) अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने बरामद शराब को कब्जा मे लेकर आरोपी के खिलाफ थाना रामपुरा मे आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी मोहित को गिरफ्तार कर लिया है।