Home पुलिस Rewari: सट्टा खाई वाली करते हुए एक आरोपी गिरफ्तार, आरोपी से 21850...

Rewari: सट्टा खाई वाली करते हुए एक आरोपी गिरफ्तार, आरोपी से 21850 रूपये बरामद

109
0
rewari

Rewari: जांचकर्ता ने बताया कि गस्त के दौरान सूचना मिली की महेंद्रगढ़ रोड राधा कृष्ण मंदिर के साथ दुकान के सामने एक व्यक्ति सरेआम सट्टा खिला रहा है। जिस पर फ़ोरन रैड की जाए तो काबू आ सकता है। जिस सूचना पर तुरंत रेडिंग पार्टी तैयार कर महेंद्रगढ़ रोड राधा कृष्ण मंदिर (Rewari) के साथ दुकान के सामने सरेआम एक व्यक्ति ऊंची ऊंची आवाज में कह रहा था एक रुपए सट्टा लगाने पर नंबर आने पर बदले में 90 रूपये मिलेंगे।

जो यह व्यक्ति सरेआम सट्टा खाई वाली कर रहा था जिस पर पुलिस द्वारा उसे काबू कर के नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम दीपक गिरी यमुना बाज़ार दिल्ली हाल आबाद राधा कृष्ण कॉलोनी महेंद्रगढ़ रोड Rewari बताया पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्चा, एक डायरी, 21850 रूपये नगद बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम  के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।