Home रेवाड़ी सट्‌टा खाईवाली के आरोप में एक आरोपी गिरफ्तार

सट्‌टा खाईवाली के आरोप में एक आरोपी गिरफ्तार

70
0

जांचकर्ता एसआई वीर सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात को सूचना मिली थी कि गांव बोलनी में एक युवक सट्‌टा खाईवाली का काम करता है। आरोपी इस समय गांव के बस स्टैंड के निकट सट्‌टा खाईवाली कर रहा है। सूचना के बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर पाया कि एक युवक मोबाइल के माध्यम से सट्टा लगा रहा है। टीम ने पड़ताल के बाद आरोपी को को पकड़ लिया।

इसके बाद उसके पास से एक मोबाइल जिसे वह सट्‌टा में प्रयोग कर रहा था व एक रजिस्टर और बाल पेन जिसमें उसने हिसाब-किताब लिखा हुआ था भी बरामद कर लिए। आरोपी से 8050 रुपए भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट तहत मामला दर्ज करके आरोपी बोलनी निवासी विक्की मीणा को गिरफ्तार कर लिया।