Home पुलिस Rewari: मादक पदार्थ बेचने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, आरोपी से...

Rewari: मादक पदार्थ बेचने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, आरोपी से 1 ग्राम 90 मिलीग्राम स्मैक बरामद

65
0
rewari

Rewari: जांचकर्ता ने बताया कि अपराध शाखा-II धारूहेड़ा (Rewari) को सूचना मिली कि एक युवक स्मैक बेचने का काम करता है जो आज ग्राहको को स्मैक सप्लाई करने के लिये बस अड्ड़ा धारुहेड़ा के पीछे खाली पड़ी जगह मे आयेगा।

सूचना के बाद पुलिस टीम धारुहेड़ा बस अड्ड़ा के नजदीक पहुँची जो इसी दौरान एक काले रंग की गाड़ी मार्का महेन्द्रा थार बस अड्ड़ा धारुहेड़ा मे पीछे खाली पड़ी जगह मे जाकर रुकी और इसी दौरान वार्ड़ नम्बर 4 धारुहेड़ा (Rewari)  की तरफ से एक व्यक्ति पैदल उक्त काले रंग की गाड़ी की तरफ आता दिखाई दिया।

जो थार गाड़ी के नजदीक पहुँचकर गाड़ी मे बैठे शख्स से बाते करने लगा। पुलिस टीम ने उपरोक्त शख्स को काबू किया और नामपता पूछने पर उसने अपना नाम बलजीत निवासी गली न. 9 वार्ड़ न. 4 धारुहेड़ा बतलाया व ड्यूटी मजिस्ट्रेट को साथ लेकर आरोपी की तलाशी ली गई तो आरोपी बलजीत उर्फ टकली से 1 ग्राम 90 मिलीग्राम नशीला पदार्थ स्मैक बरामद हुआ। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा (Rewari) में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।