Home पुलिस घर में घुसकर चोरी करने का प्रयास करने के मामले एक आरोपी...

घर में घुसकर चोरी करने का प्रयास करने के मामले एक आरोपी गिरफ्तार

61
0

घर में घुसकर चोरी करने का प्रयास करने के मामले एक आरोपी गिरफ्तार

थाना रामपुरा पुलिस ने घर में घुसकर चोरी करने का प्रयास करने के मामले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी जिले के गाँव सहारनवास निवासी रोहित के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता भुपेन्द्र सिंह पुत्र हरिसिंह निवासी गाँव सहारनवास ने पुलिस में शिकायत दी थी कि मंगलवार को मेरे घर पर कोई नहीं था। घर का ताला लगा हुआ था। मैंने अपना काम करके करीब 2 बजे घर पहुंचकर ताला खोला तो अंदर किसी के घुसे होने की आहट सुनाई दी। मैंने अंदर जाकर देखा तो घर की सीढियों का गेट खुला हुआ था तथा घर के पीछे का दरवाजा भी खुला हुआ था।

जब मैं घर के पीछे के दरवाजे की तरफ दौड़ा और देखा की मेरे गाँव का ही एक लड़का रोहित मेरे घर से निकलकर भाग रहा था। जिसको पकडकर मैंने पुलिस को सूचित किया। सुचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तथा आरोपी को काबू करके उसका नाम-पता पूछा तो उसने अपना नाम रोहित निवासी सहारनवास जिला रेवाड़ी बतलाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।