Home शिक्षा आईटीआई में रिक्त सीटों हेतु 15 तक प्रतिदिन ऑन द स्पॉट दाखिला...

आईटीआई में रिक्त सीटों हेतु 15 तक प्रतिदिन ऑन द स्पॉट दाखिला प्रक्रिया जारी

63
0

आईटीआई में रिक्त सीटों हेतु 15 तक प्रतिदिन ऑन द स्पॉट दाखिला प्रक्रिया जारी

रेवाड़ी जिला के सभी राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में रिक्त सीटों के प्रति संस्थान स्तर पर 15 जनवरी तक प्रतिदिन ऑन द स्पॉट दाखिला प्रक्रिया जारी है। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह दाखिला उक्त तिथि तक प्राप्त नए एवं पुराने आवेदनों की संयुक्त मैरिट के आधार पर किया जाएगा तथा इसमें कोई आरक्षण लागू नहीं होगा।

 

प्रार्थी को जिस संस्थान में दाखिले के इच्छुक हैं, उस संस्थान में पंजीकरण उपरांत अगले दिन सुबह 11 बजे अपना मैरिट कार्ड जमा करवाकर सभी मूल-प्रमाण पत्रों के साथ दाखिला फीस ऑनलाइन/नकद जमा करवानी होगी। मैरिट कार्ड दाखिला वेबसाइट  www.itiharyanaadmission.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है। संस्थानवार रिक्त सीटों की संख्या तथा विवरण पत्रिका में वर्णित अन्य नियम व शर्तें भी दाखिला पोर्टल पर देखी जा सकती हैं।