Home राष्ट्रीय Central Government :सड़क हादसे से मौत पर परिजनों को मिलने वाला मुआवजा...

Central Government :सड़क हादसे से मौत पर परिजनों को मिलने वाला मुआवजा हुआ 2 लाख रूपए

72
0

Central Government :सड़क हादसे से मौत पर परिजनों को मिलने वाला मुआवजा हुआ 2 लाख रूपए

देश में आए दिन सड़क हादसों के मामले देखने को मिलते है.इन हादसों में किसी की जान चली जाती है तो कोई गंभीर रूप से घायल हो जाता है. इस सभी मामलो को देखते हुए केंद्र सरकार ने यह निर्णय लिया है कि हिट ऐंड रन मामले में पीड़ित की मौत होने पर उसके परिजनों को मिलने वाले मुआवजे में सरकार ने इजाफा करने का फैसला लिया है.

 

 

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की एक अधिसूचना के मुताबिक हिट ऐंड रन मामले में परिजन की मौत होने पर उनके घर वालों को वर्तमान के 25000 रुपये से बढ़ाकर  दो लाख रुपये दिए जाएगे। इसके अलावा गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को दी जाने वाली मुआवजा राशि भी 12.500 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दी गई है।

Central Government :सड़क हादसे से मौत पर परिजनों को मिलने वाला मुआवजा हुआ 2 लाख रूपए

 

एक विज्ञप्ति के मुताबिक, मंत्रालय ने रविवार को कहा कि हिट ऐंड रन मोटर दुर्घटना के पीड़ितों को मुआवजा देने संबंधी अधिसूचना 25 फरवरी 2022 को जारी की गई है जिसमें क्षतिपूर्ति राशि में वृद्धि की गई है। मंत्रालय ने विज्ञप्ति में कहा यह योजना 1 अप्रैल 2022 से क्षतिपूर्ति योजना 1989 का स्थान लेगी विज्ञप्ति में बताया गया कि मुआवजे के लिए आवेदन और पीड़ितों को भुगतान जारी करने की  प्रक्रिया के लिए भी समयसीमा तय कर दी गई है।