शहर में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर अंकुश लगाने के लिए नगर परिषद रेवाड़ी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से रेवाड़ी शहर में नसबंदी करने व टीकाकरण का अभियान शुरू कर दिया गया है, जिसके लिए स्नेह एनिमल वेलफेयर सोसायटी फर्म को ठेका दिया गया है।
कार्यकारी अधिकारी अभय सिंह ने बताया कि एडीसी एवं डीएमसी नप रेवाड़ी आशिमा सांगवान के दिशा-निर्देशानुसार शहर में बढ़ती हुई आवारा कुत्तों की संख्या से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते नगर परिषद की ओर से आवारा कुत्तों की नसबंदी की जा रही है ताकि इनकी बढ़ती हुई तादाद पर अंकुश लगाया जा सके।
उन्होंने बताया कि इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 8107934148 भी जारी किया गया है। यदि नगर परिषद रेवाड़ी क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को आवारा कुत्तों की नसबंदी एवं टीकाकरण करवाना है तो वह हेल्पलाइन नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। नप रेवाड़ी द्वारा आमजनों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से ही बेसहारा कुत्तों की नसबंदी कराने का निर्णय लिया गया है।