हरियाणा में अब मारुती उद्योग के साथ-साथ अब रेल फैक्ट्री भी लगने वाली है जिससे हरियाणा में युवाओं को रोजगार के कई विकल्प मिलेंगे. राज्य में जहां प्रदेश के युवाओं के लिए 75% प्राइवेट नौकरियों में आरक्षण की व्यवस्था कर दी गई है. वहीं कई बड़े उद्योगों को भी स्थापित करने का काम तेज गति से चल रहा है. वहीं मारुति उद्योग को सोनीपत में 900 एकड़ जमीन देने की घोषणा मुख्यमंत्री ने कर दी है.इसके साथ ही ग्रासिम उद्योग को भी फैक्ट्री लगाने के लिए जमीन उपलब्ध करवाने के फैसले को मंजूरी प्रदान कर दी गई है.
रोहतक में अब रेल फैक्ट्री लगाने की योजना बनायी जा रही है. इस रेल फैक्ट्री के लगने से हरियाणा में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और युवाओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा. फिलहाल रेल फैक्ट्री को लेकर वार्ता करने का माहौल बनाया जा रहा है. राज्य सरकार का मानना है कि आने वाले कुछ सालों के भीतर ही प्रदेश से बेरोजगारी समाप्त हो जाएगी. इस रेल फैक्ट्री के बाद रोहतक सहित आसपास के कई जिलों के युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा सकेगा. इसके साथ ही रेल फैक्ट्री के चलते कई और उद्योग भी हरियाणा में स्थापित किए जायेंगे.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कॉर्पोरेट कंपनियों के प्रतिनिधियों से कहा कि वह सीएसआर(CSR) फंड को समाज के लिए कहीं भी खर्च कर सकते हैं. अगर वे उस धनराशि को सरकार के साथ मिलकर लगायेंगे तो इससे बेहतर परिणाम मिल सकते है. बैठक में ऐसे 2 बड़े उद्योगों नाम तय है. मारुति तथा ग्रासिम पेंट्स के साथ बातचीत करते हुए उन्हें पॉलिसी के अनुसार मंजूरी दी गई है. उन्होंने बताया कि मारुती द्वारा खरखोदा में लगभग 900 एकड़ जमीन पर प्लांट स्थापित करने को लेकर चल रही बातचीत को अंतिम रूप दिया गया है.
कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधन के साथ भी विस्तार से विचार-विमर्श हुआ है. यदि कंपनी 45 दिनों के भीतर तय की गई पूरी राशि जमा करवा देती है. तो उसे पॉलिसी अनुसार कुल राशि पर 10% की छूट दी जाएगी. इसके साथ ही सरकार द्वारा कंपनी को 15 साल के लिए एसजीएसटी(SGST) की रीइमब्रेसमेंट दी गई है. उन्होंने कहा कि सरकार को प्राथमिकताओं का पता होता है. इससे प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार होगा. वे गुरुग्राम में हरियाणा राज्य सीएसआर(CSR) ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यालय में बोल रहे थे. कार्यक्रम में गुरुग्राम वह आसपास से 75 से ज्यादा कॉरपोरेट लीडर्स को आमंत्रित किया गया था.