असंगठित क्षेत्र के कामगारों के कल्याण के लिए श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा 26 अगस्त, 2021 को ई-श्रम कार्ड लॉन्च किया गया था. केंद्र सरकार असंगठित क्षेत्र के 38 करोड़ कामगारों को ई-श्रम पोर्टल के जरिए रजिस्टर करना चाहती है. हाल ही में ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित क्षेत्र के कामगारों के रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 100 दिन के अंदर 11 करोड़ को पार कर गया है. यह पोर्टल असंगठित कामगारों का पहला नेशनल डाटाबेस है.
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मनरेगा, मिड डे मील, आशा,आंगनवाड़ी वर्कर भी अब इस पर पंजीकरण करवा सकते है. यदि कोई श्रमिक किसी अन्य व्यक्ति द्वारा पंजीकृत किए जा रहे हैं, तो आपको पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान सभी आवश्यक स्थायी पते की जानकारी देनी होगी. अब सिर्फ ये श्रमिक पंजीयन करवा सकते है जो असंगठित श्रमिक ( Labour ) वे हैं जो घर से काम करते हैं, स्वरोजगार करते हैं, या असंगठित क्षेत्र में काम करने के लिए भुगतान किया जाता है और वे ईएसआईसी या ईपीएफओ के सदस्य नहीं हैं.
कैसे करें ई श्रम पोर्टल पर पंजीकरण?
ई श्रम कार्ड पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचकर, आप ऑनलाइन ई श्रम पोर्टल ( E Shram Portal ) पंजीकरण कर सकते हैं.यहां श्रमिकों ( Labour ) के लिए चरण-दर-चरण मार्गदर्शिका दी गई है.
- ई श्रम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर ‘Register on eSHRAM’ लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद अपना आधार से जुड़ा सेलफोन नंबर और कैप्चा कोड डालें, फिर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें.
- पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त करने के लिए, ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें.
जिन श्रमिकों ( Labour ) के पास आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर नहीं है, वे अपने नजदीकी सीएससी में बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण का उपयोग करके ई श्रम कार्ड ( E Shram Card ) पंजीकरण कर सकते है.
E Shram Portal New Update
श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने गुरुवार (09 दिसंबर 2021) को राज्यसभा में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस पोर्टल के शुरू होने के 100 दिनों के भीतर 11 करोड़ श्रमिकों ने अपना पंजीकरण करवा लिया है और सरकार उन्हें बीमा प्रदान कर रही है. यहां ई श्रम कार्ड ( E Shram Card ) पंजीकरण कराने वाले असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ मिलता है.
श्रमिक कल्याण के लिए राष्ट्रीय डेटाबेस
केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र के करोड़ों श्रमिकों के कल्याण के लिए एक राष्ट्रीय डेटाबेस शुरू किया है.इसके तहत श्रमिकों ( Labour ) को पीएमएसबीवाई(PMSBY) योजना का लाभ भी मिलता है. Financialservices.gov.in के अनुसार, 18 से 70 वर्ष की आयु के लोग जिनके पास बैंक खाते हैं, वे इस ई श्रम कार्ड ( E Shram Card ) योजना का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए 31 मई से पहले ऑटो-डेबिट के लिए सहमति देना जरूरी है. वहीं इसका कवरेज सालाना आधार पर 1 जून से 31 मई तक है.
दुर्घटना बीमा
इस ई श्रम पोर्टल ( E Shram Portal ) पर पंजीकरण करने के बाद श्रमिकों को PMSBY के तहत 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा मिलेगा. यदि पंजीकृत मजदूर किसी दुर्घटना के शिकार होते हैं तो उनकी मृत्यु या पूर्ण विकलांगता पर 2 लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा. वहीं अगर कोई ई श्रम कार्ड धारक श्रमिक आंशिक रूप से विकलांग है तो उसे 1 लाख रुपये का लाभ मिलेगा. इसके लिए 12 रुपये की वार्षिक किस्त तय की गई है, जो खाताधारकों के खाते से ऑटो डेबिट हो जाएगी. इस ई श्रम कार्ड से श्रमिकों को कई लाभ मिलेंगे .