Home रेवाड़ी विराट हॉस्पिटल रेवाड़ी में अब ईo एसo आईo व भारतीय रेल के...

विराट हॉस्पिटल रेवाड़ी में अब ईo एसo आईo व भारतीय रेल के पैनल पर

254
0

विराट हॉस्पिटल रेवाड़ी में अब ईo एसo आईo व भारतीय रेल के कार्ड धारक व उनके आश्रितों के लिए कैशलेस सुविधा उपलब्ध हैं l यह जानकारी देते हुए विराट हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ विराट वीर यादव ने बताया कि विराट हॉस्पिटल रेवाड़ी इस क्षेत्र का एकमात्र हॉस्पिटल है जो ईo एसo आईo व भारतीय रेल के कार्डधारकों व उनके आश्रितों को कैशलेस इलाज कर रही है l

 

ईo एसo आईo व भारतीय रेल के कार्डधारक व उनके आश्रित हृदय रोग, मूत्र रोग, पेट, आंत व लीवर रोग, सामान्य मेडिसिन, स्त्री रोग, बाल रोग, गहन चिकित्सा, शल्य विभाग(सर्जरी रोग), हड्डी रोग व ट्रामा का कैशलेस का लाभ उठा सकते है l डॉ विराट वीर यादव ने बताया कि बावल, धारूहेड़ा, रेवाड़ी एवं इंडस्ट्रियल एरिया है जहां पर कंपनियों में काम करने वाले लोग विराट हॉस्पिटल में इलाज का फायदा उठा सकेंगे l यहां पर काम करने वाले कर्मचारियों व उनके परिवार वालो को मानेसर व गुरुग्राम जाने की जरूरत नहीं वो अब रेवाड़ी में ही उच्च स्तरीय  चिकित्सा का लाभ उठा सकेंगे साथ ही रेलवे के मौजूदा और रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर ये है कि अब रेवाड़ी के विराट अस्पताल में वो रेलवे के हेल्थ कार्ड पर इलाज करा पायेंगे|

 

आपको बता दें कि विराट अस्पताल, रेवाड़ी सुपर स्पेशलिटी और मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल है जो पहले से ईसीएचएस, हरियाणा गवर्नमेंट, दक्षिण हरियाणा बिजली निगम और आयुष्मान भारत योजना के पैनल पर है और अब विराट अस्पताल की बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को देखते हुए रेलवे व ईएसआई ने भी विराट अस्पताल को अपने पैनल में शामिल किया है |

 

विराट अस्पताल, रेवाड़ी में दिल्ली – गुरुग्राम और जयपुर जैसे बड़े अस्पतालों  की तरह सुविधा है, बेहतर डॉक्टर और स्टाफ की टीम है और अत्याधुनिक मशीनें है जो बेहतर इलाज के लिए होना जरुरी है इसलिए रेवाड़ी के रेलवे कर्मचारियों को फायदा देने के लिए रेलवे व ईo एसo आईo ने  विराट अस्पताल को अपने पैनल में शामिल किया है |

 

विराट अस्पताल, रेवाड़ी रेलवे व ईo एसo आईo के पैनल में शामिल होने से रेवाड़ी क्षेत्र के रेलवे व ईo एसo आईo के मौजूदा और रिटायर्ड कर्मचारियों को बड़ा फायदा होगा क्योंकि उन्हें इलाज के लिए जयपुर या दिल्ली की तरफ भागना पड़ता था | जैसा कि आपका पता है कि रेवाड़ी बड़ा रेलवे जंक्शन है और जिले में बड़ी संख्या में रेलवे के मौजूदा और रिटायर्ड कर्मचारी है | जिन्हें अब रेवाड़ी में भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल पायेगा |