डीसी ने बताया कि गुरूवार, 7 अप्रैल को प्रक्रिया की शुरुआत होगी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। इसके साथ ही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना को परिवार पहचान पत्र से जोड़कर लाभार्थियों को पेंशन देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत लाभार्थियों को ऋण भी वितरित करेंगे।
डीसी ने बुधवार को संबंधित योजनाओं के संबंध में समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए सभी आवश्यक कार्यवाही पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने एलडीएम को निर्देश दिए कि वे बैंक से संबंधत ऋण आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए आवेदक को बिना विलंब के ऋण उपलब्ध करवाएं।