हरियाणा में अब 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों पर कोई प्रतिबंध नही लगाया गया.इसके बारे में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध सिर्फ गुरुग्राम में ऑटो पर लागू किया गया है. अन्य कहीं भी यह प्रतिबंध लागू नहीं है.
उन्होंने इसके बारे में करनाल में महाशिवरात्रि पर पहुँचने पर बताया. उन्होंने प्राचीन शिव मंदिर में भोले बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया साथ ही 33.77 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास व 30 सीएनजी आधारित टिप्परों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इसके साथ ही उन्होंने पुराने वाहनों की अवधि को लेकर किसान संगठनों के विरोध के सवाल पर साफ किया कि एनजीटी के नोटिस पर डीजल चालित 10 साल पुराने व पेट्रोल चालित 15 साल पुराने ऑटो पर सिर्फ गुरुग्राम में ही यह प्रतिबंध लागू किया है. यह नियम अभी कहीं और लागू नही किया गया है.