गुरुग्राम के सोहना रोड एलिवेटेड एक्सप्रेसवे और रेवाड़ी अटेली मंडी पैकेज 1 NH-11 का उद्घाटन केंद्रीय सड़क एवम् परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 11 जुलाई को करने वाले थे लेकिन कुछ कारणों के चलते इस कार्यक्रम को रोक दिया गया था. जिसका आज यानि 19 जुलाई शाम 4:30 बजे 3000 करोड़ व अन्य परियोजनाओ का शिलान्यास व शुभारंभ करेंगे.इसके बारे में जानकारी राव इन्द्रजीत सिंह ने ट्वीट करके दी है.
गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड हाइवे को 2 हजार करोड़ की लागत से तैयार किया गया है.इस नेशनल हाइवे 248-ए की लंबाई करीब 22 किलोमीटर है. इस हाईवे के बनने से गुरुग्राम व सोहना के बीच की दूरी कम करने के साथ-साथ यातायात को सुगम बनाना भी इस हाईवे को बनाने का उद्देश्य है. इस हाईवे को जल्द ही दिल्ली-बड़ोदरा एक्सप्रेस-वे से जोड़ने का काम किया जाएगा.इस हाइवे के बनने से लोगों का सुगम आवागमन होगा. इस एलिवेटेड हाइवे पर 24 घंटे इमरजेंसी सहायता भी उपलब्ध रहेगी.
इसके अलावा 1100 करोड़ की लागत से बनाया गया रेवाड़ी-अटेली नेशनल हाइवे का भी शुभारंभ किया जाएगा.इस हाइवे के बनने से एक तरफ लोगों का सफर आरामदायक हो जाएगा तो वही दूसरी तरफ सड़क दुघर्टना में भी काफी कमी आएगी. केंद्रीय सड़क एवम् परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इन दोनों परियोजनाओ के अलावा विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा.इन विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण का कार्य ताऊ देवी लाल स्टेडियम गुरुग्राम में शाम 4:30बजे किया जाएगा.