थाना बावल पुलिस ने हवाई फायर करने व मारपीट करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी जिले के गांव रुध निवासी सज्जन उर्फ हांडा के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बताया कि रेवाड़ी जिले के गांव रसियावास निवासी मंजीत ने पुलिस में शिकायत दी थी कि मै खेतीबाड़ी का काम करता हूं। दिनांक 14 नवंबर को मै अपने कुछ साथियों के साथ कार में बैठकर हरसौली दोस्त की शादी समारोह मे जा रहे थे। इसी दौरान हरसौली फाटक पर हमें प्रदीप गांव खिजूरी व काला निवासी खिजुरी गाड़ी मे मिले थे। हमारा उनसे गाड़ी साइड में लेने को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद अगले दिन जब मैने प्रदीप खिजुरी को फोन किया तो उसने मुझे फोन पर गाली-गलौच करके धमकी दी। इसके थोड़ी देर बाद जब मैं अपने साथी जतिन, कृष्ण, संदीप, नरेन्द्र, बिरेन्द्र उर्फ ढिल्लू के साथ मेरे कुँए पर बैठे थे। तभी स्विफ्ट गाड़ी मे हांडा निवासी रुध, बच्चु निवासी टीकला, दिवान निवासी टीकला, चोट व काला वासियान खिजूरी सवार होकर आये और गाड़ी को दूर खड़ा कर दिया था।
इनसे पहले मोटरसाईकिल सवार कुछ और लड़के वहाँ आये व कुंआ से दूर बाईक खड़ी करके खड़े हो गये। उन्होंने अपने हाथ मे लड़की की बेंसे व पाईप ले रखी थी। वो सभी हमारे नजदीक आने लगे तो हम सभी जान बचाने के लिए भागने लगे। हमे भागता देख वे हमारे पीछे दौड़े। इस दौरान बिरेन्द्र व कृष्ण गिर गये। तभी उन सबने मिलकर कृष्ण व बिरेन्द्र की डंडों से पिटाई की। इसके बाद हांडा ने हवाई फायर भी किया और वो सभी मौके से फरार हो गए। इसकी सूचना हमने पुलिस को दी तथा घायल कृष्ण और बिरेन्द्र को अस्पताल में भर्ती करवाया।
पुलिस ने शिकायतकर्ता मंजीत की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान मामले में कार्रवाई करते हुए थाना बावल पुलिस ने सात आरोपियों प्रदीप उर्फ छोटु, मनीष, नितेश उर्फ दादा, दिनेश उर्फ डंचा, प्रवीन उर्फ ढिल्लू को दिनेश उर्फ डंचा, रविन्द्र उर्फ तातरिया, सुधीर उर्फ भोलू व लक्ष्मण उर्फ लच्छु को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने आरोपी प्रदीप उर्फ छोटू के कब्जे से एक देशी कट्टा व वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल बरामद की है। मामले में एक आरोपी रुध निवासी सज्जन उर्फ हांडा को पुलिस ने बीती रात गिरफ्तार किया है।