Home रेवाड़ी साँसे छीन रही हाइवे की ख़ामी, विदेशी कंपनी के क़ानूनी सलाहकार...

साँसे छीन रही हाइवे की ख़ामी, विदेशी कंपनी के क़ानूनी सलाहकार की मौत

118
0

आपको बता दें कि देश में रोजाना सड़क हादसों में काफी लोग अपनी जान गंवाते है. जिन हादसों का कारण जितनी लोगों की लापरवाही होती है उतनी ही सड़क की खामी भी होती है. वहीँ दिल्ली –जयपुर हाइवे की बात करें तो यहाँ हाइवे की खामियां की वजह से सड़क हादसे हो रहे है. हाइवे पर जगह –जगह गड्ढे अवैध रूप से बनाये गए कट हादसों का बड़ा कारण रहता है.

सोमवार सुबह दिल्ली के लाजपत नगर के रहने वाले ऋषभ गुलशन कि सड़क हादसे में जो मौत हुई है. उसका कारण भी हाइवे की खामी मानी जा रही है. दिल्ली जयपुर हाइवे पर जयसिंहपुर खेडा के पास जिस जगह ये हादसा हुआ है. वहां पर भारी वाहनों के चलने से हाइवे पर ऊँची –नीची लाइन बन गई थी. जिस जगह आकर ऋषभ की बाइक फिसल गई.

delhi jaipur highway

ऋषभ गुलशन 30 सितंबर को 11 दोस्तों के साथ बैकर्स के गुर्प में राजस्थान के उदयपुर गया था. जो सभी काफी महंगी बाइकों पर सवार होकर 2 अक्टूबर को वापिस दिल्ली के लिए निकले थे और हाइवे पर बावल इलाके में ये हादसा हो गया. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है.

लेकिन सवाल ये कि आखिर कब तक हाइवे की मनमानियों के कारण लोगों की जान जाती रहेगी. क्यों हादसों के जिम्मेवार विभागों के खिलाफ एक्शन नहीं लिया जाता है.