Home रेवाड़ी गांव माजरा की नेहा शर्मा बनी लेफ्टीनेंट, रेवाड़ी जिले का किया...

गांव माजरा की नेहा शर्मा बनी लेफ्टीनेंट, रेवाड़ी जिले का किया नाम रोशन

78
0

रेवाड़ी जिला के गांव माजरा(भालखी) निवासी नेहा शर्मा ने लेफ्टीनेंट बन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। नेहा शर्मा की उपलब्धि पर उनके पिता कमलेश शर्मा व परिवार को फोन द्वारा सभा प्रधान चन्द्रशेखर गौतम ने ब्राह्मण सभा सहित समाज की तरफ से बधाई दी हैं और उनके उज्जवल भविष्य व अच्छे स्वास्थ्य की कामना ठाकुर जी से की है और कहा कि नेहा शर्मा भारतीय सेना में देश का नाम रोशन करेंगी।

 

 

सभा प्रेस सचिव रमेश वशिष्ठ ने बताया कि नेहा के दादा 92 वर्षीय सेवानिवृत्त हैडमास्टर पंडित पूरनमल ने पौत्री नेहा के लेफ्टिनेंट बनने पर खुशी प्रकट की हैं। नेहा के परिवार के सभी सदस्यों ने बधाई देते हुए प्रशंसा व्यक्त की है। पिता कमलेश शर्मा भी सेना में वारंट अफसर के पद पर देश सेवा कर रहे है। नेहा के पिता के अनुसार बेटी पढ़ाई में शुरू से ही मेधावी रही है और इससे पहले उन्होंने कम्प्यूटर साइंस में बीटेक उत्तीर्ण की है। उन्होंने कहा कि यह बेटी देश-प्रदेश और जिले में अन्य बालिकाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगी।

 

प्रथम प्रयास में ही की उपलब्धि हासिल

23 वर्षीय नेहा ने लगातार पढ़ाई करके सैन्य अधिकारी के पद की तैयारी की थी। उन्होंने प्रथम प्रयास में ही यह उपलब्धि प्राप्त की है। नेहा की माता मधुबाला शर्मा एक आम गृहणी है। नेहा के आदर्श उनके पिता कमलेश शर्मा और दादाजी है। उनके  दादाजी चाहते थे कि नेहा भी अपने पिता की तरह सेना में जाए और नए समाज की स्थापना में अपनी अहम भूमिका निभाए।नेहा के अनुसार सफलता बहुत मेहनत मांगती है और इसके लिए युवाओं को हर कदम पर चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए। सेना में चयन होने पर उन्होंने कहा कि इस पद पर वे समाज के लिए कुछ नया करना चाहेंगी ताकि अपने माता-पिता और पूर्वजों के पदचिन्हों का अनुसरण कर सके।

 

 

नेहा शर्मा की उपलब्धि पर बधाई देने वालो में  ब्राह्मण सभा जिला रेवाड़ी के प्रधान सहित समस्त ब्राह्मण सभा जिला-रेवाड़ी और समाज की तरफ से शुभकामनाएं दी।