Home शिक्षा परीक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त:...

परीक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त: डीसी यशेन्द्र सिंह

74
0

परीक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त: डीसी यशेन्द्र सिंह

डीसी यशेन्द्र सिंह ने निर्देश दिए कि हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एचसीएस परीक्षा के सफल संचालन के लिए गंभीरता से कार्य करें। प्रीलिम्स परीक्षा को लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, यदि लापरवाही हुई तो भारी पड़ सकती है।

यशेन्द्र सिंह ने कहा कि जैमर, सीसीटीवी कैमरे सभी परीक्षा केन्द्रों पर लगा दिए गए है, उन्हें परीक्षा केन्द्र अधीक्षक आज ही चैक कर लें यदि किसी परीक्षा केन्द्र में जैमर व सीसीटीवी कैमरा काम नहीं कर रहा है तो उसकी सूचना तुरंत नोडल अधिकारी एवं एसडीएम रेवाड़ी या जिला शिक्षा अधिकारी को दें। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों की बॉयोमैट्रिक गेट पर की जाएगी तथा हेलोग्राम के उपरांत ही परीक्षार्थी अंदर जाएगा। डीसी ने कहा डयूटी मजिस्ट्रेट गेट पर ही रहेगें, परीक्षा केन्द्र में नहीं जाएगें। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी एडमिट कार्ड के साथ फोटोयुक्त आईडी अवश्य लाएं।

उपायुक्त ने कहा कि पेपर डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़े अधिकारी परीक्षा के दिन निर्धारित स्थल से परीक्षा सामग्री रिसीव करेंगे और तय समय के भीतर केंद्र तक पहुंचाएंगे। परीक्षा केंद्र पर भी अधीक्षक सामग्री प्राप्त करते व लौटाते समय यह अवश्य सुनिश्ति करें कि बैग पर सील सही ढंग से लगी हुई हो। परीक्षा सामग्री के केंद्र तक पहुंचने व वापस लौटने तक के कार्य की वीडियोग्राफी होगी।
हरियाणा लोक सेवा आयोग के सदस्य गहलावत ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिले के सभी अधिकारी काबिल व ईमानदार अधिकारी है। सभी अच्छे से कार्य कर इन परीक्षाओं को फ्री और फेयर ढंग से सम्पन्न करवाएंगें। आयोग की ओर से आए हुए विनोद कुमार ने ओएमआर व प्रश्र पत्रों तथा अन्य सामग्री को बंद करने व सील करने बारे विस्तार से जानकारी दी।

परीक्षार्थी को करना होगा इन शर्तों का पालन

परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं एसडीएम रविंद्र यादव ने कहा कि किसी परीक्षार्थी को अपने साथ कोई मोबाईल फोन, बैल्ट, किसी प्रकार की घड़ी, पहनने वाले आभूषण जैसे चैन, अगूठी, ईयर रिंग, कोई भी इलैक्ट्रोनिक्स और संचार यंत्र, फोन, स्मार्ट वाच, फ्लयूड आदि परीक्षा केन्द्र की परिधि में ले जाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही सिख परीक्षार्थी किरपान व कड़ा जांच उपरांत अपने साथ ले जा सकते है। आवश्यक जांच के लिए परीक्षार्थी एक घंटा पहले अपने केंद्र पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षार्थी एडमिट कार्ड के साथ आरिजनल फोटोयुक्त आईडी साथ रिर्पोटिंग टाइम पर पहुंचें।

निर्धारित समय से पहले केंद्र नहीं छोड़ेंगे परीक्षार्थी

एसडीएम रविन्द्र यादव ने कहा कि रविवार, 12 सितंबर को आयोजित होने वाली हरियाणा सिविल सेवा व अन्य अलाइड सर्विसज की परीक्षा में दो पेपर होंगें जिसमें प्रथम पेपर प्रात: 10:00 बजे से 12 बजे तक तथा दूसरा पेपर दोपहर बाद 03:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक परीक्षा का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि प्रथम पेपर के लिए अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र पर प्रात: 8:30 बजे से 9:50 बजे के बीच में रिपोर्ट करनी होगी, वहीं दूसरे पेपर के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर दोपहर बाद 1:30 बजे से 2:50 बजे के बीच में रिपोर्ट करनी होगी, अन्यथा परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इसके साथ ही परीक्षा के लिए निर्धारित समय से पहले किसी परीक्षार्थी को केंद्र छोडऩे की इजाजत नहीं होगी।