NEET EXAM 2022: देश के अलग-अलग हिस्सों में दिनांक 17.07.22 होने वाली नीट परीक्षा को लेकर रेलवे ने परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों व यात्रियों की सुविधा के लिए 20 रेलगाडियों में साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की है. ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शषि किरण के अनुसार निम्न रेलसेवाओं में साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही हैः-
दिनांक गाड़ी संख्या स्टेशनों के मध्य बढाये गये डिब्बे
1 15.07.22से17.07.22 19711 जयपुर-भोपाल 01 साधारण श्रेणी
2 16.07.22 से18.07.22 19712 भोपाल-जयपुर 01 साधारण श्रेणी
3 16.07.22 से19.07.22 22977/22978 जयपुर-जोधपुर-जयपुर 01 साधारण श्रेणी
4 15.07.22से18.07.22 09721/09722 जयपुर-उदयपुर सिटी-जयपुर 01 साधारण श्रेणी
5 15.07.22से18.07.22 12991/12992 उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी 02 साधारण श्रेणी
6 15.07.22से 18.07.22 19735/19736 जयपुर-मारवाड जं-जयपुर 01 साधारण श्रेणी
7 16.07.22 से 19.07.22 19721/19722 जयपुर-बयाना-जयपुर 01 साधारण श्रेणी
8 15.07.22से 17.07.22 09705 जयपुर-सादुलपुर 01 साधारण श्रेणी
9 16.07.22 से 18.07.22 09706 सादुलपुर-जयपुर 01 साधारण श्रेणी
10 15.07.22 से 16.07.22 14823 जोधपुर- रेवाड़ी 01 साधारण श्रेणी
11 17.07.22 से 18.07.22 14824 रेवाड़ी-जोधपुर 01 साधारण श्रेणी
12 15.07.22 से16.07.22 04836 रेवाड़ी -हिसार 01 साधारण श्रेणी
13 17.07.22 से18.07.222 04835 हिसार- रेवाड़ी 01 साधारण श्रेणी
14 16.07.22 से 17.07.22 14825/14826 हिसार-जयपुर-हिसार 01 साधारण श्रेणी