Home पुलिस सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उठाए जाएं आवश्यक कदम : डीसी

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उठाए जाएं आवश्यक कदम : डीसी

73
0

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उठाए जाएं आवश्यक कदम : डीसी

डीसी यशेन्द्र सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाते हुए प्लान बनाकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को वाहन चालकों के लिए सरल एवं सुगम बनाया जाए ताकि दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।

 

 

डीसी शुक्रवार को सड़क सुरक्षा को लेकर आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारी सरकुलर रोड़ पर जहां-जहां ब्रेकर, जैब्रा कॉस, सफेद व पीली पट्टी, फॉग लाईट आदि लगाने या सड़क मुरम्मत की आवश्यकता है तो उसे पूरा करवाएं ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

 

 

उन्होंने वाहन चालकों को निर्देश दिए कि वे धुंध के मद्देनजर सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं और वाहन की गति का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से सरकुलर रोड़ पर वन-वे सिस्टम लागू किया हुआ है जो आगामी आदेश तक जारी रहेगा। वाहन चालकों को चाहिए कि वे इसमें प्रशासन का सहयोग करें।