एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव ने जिला के राजकीय व प्राईवेट स्कूल संचालकों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने स्कूलों में सुरक्षा के दृष्टिïगत सभी आवश्यक प्रबंध करवाएं ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।
एसडीएम आज स्कूल सुरक्षा मापदंडों के बारे में राजकीय व प्राईवेट स्कूल संचालकों की एक बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत स्कूल बस का संचालन निर्धारित मानकों को पूर्ण कराते हुए किया जाए। स्कूल वाहन के प्रत्येक ड्राइवर व उसके सहायक का पुलिस द्वारा सत्यापन कराया जाए।
स्कूलों में समय-समय पर स्वास्थ्य जांच के लिए स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन करवाएं। बच्चों को स्कूल वाहन द्वारा लाने हेतु निर्धारित स्थलों का ही चयन किया जाए। बच्चों के लिए प्राथमिक उपचार की सुविधा भी स्कूलों में उपलब्ध कराएं।
एसडीएम ने निर्देश दिए कि स्कूलों में लगाए जाने वाले बिजली से संबंधित उपकरण आईएसआई मार्क के हों। उन्होंने निर्देश दिए विद्यार्थियों की समय-समय पर मॉक ड्रिल कराई जाए और उन्हें बचाव बारे प्रशिक्षण भी दिया जाए। पानी की टंकियों की साफ-सफाई करवाएं।
उन्होंने निर्देश दिए कि स्कूल वाहनों में सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएं। इसके साथ ही स्कूल प्रबन्धक को निर्देशित किया गया कि वाहनों में जीपीएस सिस्टम अवश्य लगाए जाएं, जिससे किसी भी बच्चे के घर पहुंचने के बारे में वाहन को जीपीएस से ट्रेस कर सही जानकारी दी जा सके। वाहनों स्कूलों व वाहनों में अग्निशमन, मैडिकल किट, आपातकालीन द्वार आदि सभी मानकों को पूर्ण कराया जाए।