रेवाड़ी सीएम फ्लाइंग ने एनसीईआरटी की नकली किताबों का जखीरा पकड़ा है। सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि शहर में पुस्तक विक्रेताओं के पास एनसीईआरटी की नकली किताबों की सप्लाई होती है। इस सूचना के बाद सीएम फ्लाइंग लगातार ऐसे गिरोह को काबू करने के लिए अपना जाल फैला रही थी। सीएम फ्लाइंग ने अपना बाजार बस स्टैंड के पास सूचना मिलते ही गाड़ी को पकड़ा और उसमें एनसीईआरटी की नकली किताबें बरामद की गई और इसकी सूचना दिल्ली एनसीईआरटी के अधिकारियों को दी गई और अधिकारी मौके पर पहुंचे जांच में जुटे /
उन्होंने बताया कि है किताबे नकली एनसीईआरटी की है और जो इनमें स्याही प्रयोग की जा रही है उससे कैंसर की घातक बीमारी जैसी उत्पन्न हो सकती है और इन किताबों से बच्चों के भविष्य व जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है एनसीईआरटी के अधिकारी और सीएम फ्लाइंग लगातार इस जांच में जुटी हुई है यह किताबें कहां दी गई है बड़े गिरोह को पकड़ने की तैयारी में है . अधिकारियों के अनुसार इन बुक्स में इस्तेमाल स्याही व कागज की गुणवत्ता बेहद हल्की क्वालिटी की है। जो कि बच्चों के स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक हो सकती है। एनसीईआरटी की किताबों और पन्नों पर एनसीईआरटी के लोगो बने होते हैं, उससे असली व नकली किताबों की पहचान की जा सकती है।
पकड़ी गई गाड़ी के चालक ने टीम को बताया कि वह रोहतक के बालंद बतौर चालक करीब डेढ़ साल से सेठ के पास काम करता है। उसे जानकारी नहीं कि किताबों में भी फर्जीवाड़ा हो रहा है। उसे गाड़ी लोड करके दी जाती थी, वह तो सामान्य तौर पर किताबों सप्लाई करता है। रेवाड़ी, गुड़गांव, झज्जर, सोनीपत जैसे नजदीकी जिलों में खुद गाड़ी ले जाता है तथा बाकी जगह अन्य ट्रांसपोर्ट से माल भेजा जाता है। कच्चे बेरी रोड पर अनाज मंडी में सेठ का दफ्तर है। वहां मशीनें तो नहीं लगी, मगर बड़ा गोदाम है।
बहराल पकड़ी गई एनसीइआरटी की नकली किताबें जब्त कर ली गई है. एनसीइआरटी के अधिकारियों ने बताया है कि इससे पहले भी दुसरे राज्यों में प्रिंटिंग प्रेस पर कार्रवाई की गई है. जानकारी के मुताबिक़ एनसीईआरटी की किताबों के नाम पर करोड़ों रूपए का खेल खेला जा रहा है. ऐसे में इस मामले में ठीक तरीके से जाँच के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है.