नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने शिक्षकों की ट्रेनिंग के लिए 3 नए पाठ्यक्रम शुरू किये है एनसीईआरटी के इन पाठ्यक्रमों की जानकारी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध करा दी गई है. बोर्ड द्वारा जो ताजा जानकारी अपलोड की गई है उसके अनुसार जनवरी से दिसंबर 2022 तक इस पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण हासिल किया जा सकेगा.
3 नए पाठ्यक्रम लांच
NCERT द्वारा जो तीन नए पाठ्यक्रम लांच किए गए हैं उसमे गाइडेंस और काउंसलिंग से संबंधित जानकारी दी गई है. पहले पाठ्यक्रम का नाम गाइडेड सेल्फ लर्निंग है जिसे 6 माह में पूरा करना होगा. दूसरा पाठ्यक्रम इंटेंसिव प्रैक्टिकल है, जिसकी अवधि 3 माह की है, और तीसरा पाठ्यक्रम इंटर्नशिप का है, जिसे भी 3 महीने में पूरा करना होगा. पाठ्यक्रम से संबंधित अधिक जानकारी के लिए शिक्षक एनसीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट www.ncert.nic.in पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा एनसीईआरटी ने यह भी जानकारी दी है की लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर इन पाठ्यक्रमों के लिए शिक्षकों का चयन किया जाएगा.